Haryana Roadways Students pass : हरियाणा में छात्रों को सरकार ने दिया बड़ा गिफ्ट, अब 150 Km  तक का स्टूडेंट्स को मिलेगा बस पास

admin
Government gave big gift to students in Haryana, Now students will get bus pass up to 150 Km.

Haryana Roadways Students pass : हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले सरकार जनता को लुभाने के लिए और कई बड़े ऐलान कर रही है। वहीं हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने घोषणा करते हुए छात्रों के लिए एक बड़ा गिफ्ट दिया है। बता दें कि, छात्रों को अब 150 कि.मी तक बस-पास सुविधा मिलेगी।

 

पहले सिर्फ 60 कि.मी तक बनता था पास

रोडवेज विभाग की सूचनाओं के मुताबिक, पहले छात्रों के लिए सिर्फ 60 कि.मी तक बस पास (Haryana Roadways Students pass) बनते थे, मगर अब छात्र 150 कि.मी तक निशुल्क सफर कर पाएंगे। परिवहन मंत्री ने ये कदम छात्रों के हित में उठाया है। वहीं ये बस पास छ महिने के आधार पर जारी किए जाएंगे।

 

हैप्पी कार्ड की सुविधा दे रही है, सरकार

  • बस पास से पहले राज्य में हरियाणा सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए 10वीं और 12वीं में 60℅ नंबर पाने वाले हर छात्र का हैप्पी कार्ड बनाने की सुविधा दी है।
  • वह हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 KM तक निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
  • हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों के बच्चों को लाभ मिलेगा।
  • सरकार 10वीं और 12वीं कक्षा में 60% या इससे अधिक अंक लेने वाले स्टूडेंट्स को हैप्पी कार्ड देने की तैयारी में है।
  • इस कार्ड के तहत विद्यार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 किलोमीटर निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
  • राज्य सरकार ने शिक्षा और परिवहन विभाग को होनहार विद्यार्थियों का डेटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि योजना को जल्द लागू किया जा सके।
Share This Article