Haryana Diesel Big Scam : हरियाणा के इस शहर में रोडवेज वर्कशॉप में डीजल घोटाला, 12,500 लीटर तेल का घोटाला

admin
Diesel scam, 12,500 liter oil scam in roadways workshop in this city of Haryana

Haryana Diesel Big Scam : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार की तस्वीर दिखने लगी है। इस तरह राज्य में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। अब विशेष तौर पर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रोडवेज बस वर्कशॉप डीजल तेल का घपला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 12 हजार 500 लीटर डीजल की गड़बड़ी पाई गई है। मगर जब गहन जांच पड़ताल हमारी टीम ने की मामले की सच्चाई सामने आई है।

 

12 हजार 500 लीटर तेल का घोटाला

हरियाणा के फरिदाबाद से GM से पता चला कि, लगभग 12 हज़ार 500 लीटर डीजल (Haryana Diesel Big Scam) यानी कई लाख का रोडवेज को नुकसान हुआ है। हालांकि बल्लभगढ़ रोडवेज के जनरल मैनेजर लेखराज की माने तो जिस दिन इस घोटाले की सूचनाओं के मुताबिक,  उन्हें मिली उसी दिन कार्यशाला में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ बल्लबगढ़ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराकर उनका ट्रांसफर कर दिया गया।

 

सिटी थाना में मुकदमा दर्ज 

पाठकोंं को बता दें कि, बल्लभगढ़ रोडवेज के जनरल मैनेजर लेखराज ने बताया कि लगभग 12 हज़ार 500 लीटर डीजल (Haryana Diesel Big Scam) की वास्तव मे गड़बड़ी पाई गई है। जिसको लेकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ बल्लभगढ़ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। उक्त मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है।

Share This Article