PM Kisan Solar Energy Scheme : सोलर पंप पैनल लगवाने के फॉर्म इस दिन निकल रहें है। जल्द तैयार रहे आवेदन के लिए किसान

admin
Forms for installing solar pump panels are being released on this day. Farmers should be ready to apply soon

PM Kisan Solar Energy Scheme : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सौर ऊर्जा योजना के तहत किसानों को सौर पंप पैनल लगाने की सुविधाएं दे रही है। इसलिए किसानों को सूचित किया जाता है कि, अपने खेत में सोलर पंप लगवाना हो यानी कि सोलर पैनल तो उनके फॉर्म 11 जुलाई को स्टार्ट होने जा रहे हैं। 11 जुलाई से जिस भी किसान ने लगवाना है वह अपने जरुरी दस्तावेज तैयार रखें ।

 

आवेदन के लिए आवश्य दस्तावेज 

  • फैमिली आईडी
  • फर्द या अंतकाल
  • बैंक की कॉपी
  • फोन नं. जो फैमिली आईडी में हो।

 

योजना का पात्रता के बारे में जानें

  • इस योजना में किसान की न्यूनत्तम आय प्रति वर्ष 1 लाख 80 हजार होनी चाहिए।
  • किसान के परिवार के घर में कोई सरकारी नौकरी न हो।
  • किसान के ऊपर किसी भी तरह का आपराधिक मामला दर्ज ना हो।
  • किसान के पास खेती करने के लिए जमीन लगभग 2.5 एकड़ से ज्यादा ना हो।
Share This Article