Karnal theft News : चोरों ने पहले फ्रूटी के साथ काजू बादाम खाए, फ़िर घर में रखे नकदी व लाखों के गहनें चोरी किये

Priyanka Sharma
Thieves first ate cashew nuts and almonds with fruits, then stole cash and jewelery worth lakhs kept in the house.

Karnal theft News : हरियाणा के करनाल जिले के सेक्टर 7 में रात को कई चोर एक घर में घुस गए और गहने व लाखों रुपए की नगदी चोरी करके नौ दो ग्यारह हो गए। वहीं घर में चोरों ने  फ्रिज में रखे ड्राई फ्रूट के साथ फ्रूटी भी पी गए। बरहाल् पुलिस ने चोरी के मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   

 

मकान मालिक के बयान से जानें पूरा मामला

मकान मालिक नितिन ने पुलिस को चोरी (Karnal theft News) के मामले के बारे में सूचित करते हुए बताया कि, वह चोरी के दिन परिवार समेत बाहर गया था । पीछे से उनके मकान के ताले तोड़ गए दो अलमारी में रखी नगदी  सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि, करीब 3 लाख की रुपये की नगदी और तीन लाख रुपए के गहने चोरी हुए हैं।

बरहाल्, वह अभी लिस्ट बना रहे हैं। हालांकि, कितने चोर अंदर घुसे थे इसका अभी पता नहीं चल पाया, क्योंकि मकान में सीसीटीवी नहीं लगे हुए थे। पुलिस आसपास पड़ोस के सीसीटीवी खगाले रही है।  मकान में सास और बहू दोनों रहती हैं , जिनकी अलग-अलग अलमारी है और दोनों के नगदी और गहने अलग-अलग रखे थे । हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article