Jind News : बीरेंद्र सिंह ने कहा, जनता ने हरियाणा में दिखा दिया, जो भाईचारा खराब करेगा, उसे सत्ता में वापसी नहीं करने देंगे

Priyanka Sharma
Birendra Singh said, the public has shown in Haryana that they will not allow anyone who spoils brotherhood to return to power.

कहा- हरियाणा में भाजपा का अस्तित्व ही खतरे में

Jind News : हरियाणा के जींद के उचाना में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने लोगों के भाईचारे को आहत करने की कोशिश की है। लोगों ने लोकसभा में भाजपा को वोट नहीं देकर ये दिखा दिया है कि जो भाईचारे को खत्म करने की कोशिश करेगा, उसकी सत्ता में वापसी नहीं होने देंगे। साथ ही बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा को तो उसके अस्तित्व का ही खतरा है।

बीरेंद्र सिंह व उनके बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह रजबाहा रोड पर एक निजी पैलेस (Jind News) में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे थे। यहां पर विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा के चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं। इसी दौरान बीरेंद्र सिंह ने भाजपा की विचारधारा को लेकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भाजपा छोड़ने का मुख्य कारण भी उनका यही था कि भाजपा ने भाईचारे को खराब करने की कोशिश की।

Birendra Singh said, the public has shown in Haryana that they will not allow anyone who spoils brotherhood to return to power.
Birendra Singh said, the public has shown in Haryana that they will not allow anyone who spoils brotherhood to return to power.

 

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि, उसकी सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता है। राजनीतिक जीवन में 52 साल में राजनीतिक के हर बुरे, अच्छे दौर में मेरे साथ रहे। जब पूरे प्रदेश में कांग्रेस की पांच सीट आई थी तो उस सीट में उचाना की सीट थी।
पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि, जुलाई माह में हलके के सभी गांवों के दौरे वो कर लेंगे। अब तक जिन गांवों (Jind News) में वो गए है वहां पर कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों को पूरा प्यार, समर्थन मिल रहा है।

बीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने ये भी कहा कि आज के युग में सोशल मीडिया की राजनीति में अहम भूमिका है। सोशल मीडिया युवा वर्ग को अपनी तरफ आकर्षित करता है। सोशल मीडिया पर भी भी भ्रामक प्रचार न करें।

Share This Article