Principle case : जींद जिले के उचाना के एक सरकारी स्कूल में प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में शिक्षा विभाग की कार्रवाई जारी है। जिसके चलते अब अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ने स्कूल से एक प्राध्यापिका व एक अध्यापक के बदली के लिए पत्र जारी किया है। इसमें पहले 15 अध्यापकों की बदली हो चुकी है। जिसके चलते विभाग की कार्रवाई अध्यापकों पर चल रही है।
प्राचार्य द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस जांच में अन्य अध्यापकों की संलिप्तता पाए जाने की बात को नकारा गया था। जिसके चलते सामाजिक संगठनों व किसान नेताओं ने स्कूल के पूरे स्टॉफ को बदलने की मांग की थी। इसको लेकर प्रशासन (Principle case) ने आश्वासन दिया था कि स्कूल का स्टॉफ पूरा बदल दिया जाएगा।
हालांकि यह मामला बड़े स्तर पर फैलने के बाद इसमें कार्रवाई शुरू हो पाई थी। इसको कुछ अधिकारियों ने खुद की जांच के नाम पर लंबे समय तक लटकाए रखा था।
जानकारी के अनुसार प्राचार्य के एक अधिकारी के साथ ज्यादा नजदीकियां होने के कारण इसमें कार्रवाई में देरी हुई। इस मामले की जानकारी डीसी व एडीसी के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई शुरू हुई थी।