Bank News: अब सिर्फ 5 दिन खुले रहेंगे बैंक, इन दो दिन रहेगी छुट्टी, जानें जल्दी

Priyanka Sharma

मोदी सरकार अब सरकारी बैंकों और गैर सरकारी बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है। जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही एक नया कानून लाने जा रही है, जिसके बाद बैंकों में कर्मचारियों को हर हफ्ते 2 दिन की छुट्टी दी जाएगी। इसका मतलब है कि पहले सिर्फ रविवार को बैंकों की छुट्टी होती थी, लेकिन अब शनिवार और रविवार दो दिन बैंकों का काम ठप रह सकता है.

यह प्रस्ताव शीतकालीन सत्र में पेश किया गया था

आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार यानी 5 दिसंबर को संसद को बताया कि एक प्रस्ताव पेश किया गया है. जिसमें अब भारत के सभी बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी करने की मांग की गई है, यानी हर हफ्ते बैंकों में सिर्फ पांच दिन काम करने की मांग की गई है. वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि यह प्रस्ताव आईबीए ने पेश किया है.

वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि आईबीए की ओर से हर शनिवार को छुट्टी का प्रस्ताव मिला है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि मांग मान ली गई है और यह प्रस्ताव आने वाले दिनों में कभी भी लागू किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर यह प्रस्ताव मान लिया जाता है तो कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करने का फायदा तो मिलेगा ही, साथ ही काम के घंटों की संख्या भी बढ़ सकती है.

 

Share This Article