Haryana News: हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शिष्टाचार भेंट के दौरान सैनी ने तीन राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के लिए पीएम को बधाई दी।
साथ ही, आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में चल रही तैयारियों को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री को रिपोर्ट दी। तीन राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद पीएम से मुलाकात करने वाले सैनी हरियाणा के पहले नेता हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद भी प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह पहली मुलाकात थी।
प्रदेशाध्यक्ष बनने के तुरंत बाद से ही सैनी आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वे फील्ड में काफी सक्रिय हो चुके हैं। संगठन में बदलाव की रणनीति पर भी काम कर रहे हैं।
इस संदर्भ में सीएम मनोहर लाल के साथ भी उनकी मोटे तौर पर चर्चा हो चुकी है। संगठन में होने वाला बदलाव आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। आठ जिलाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में उनकी जगह नये चेहरों को भी संगठन में जगह मिल सकती है। कुछ जिलों के प्रधान बदलने के भी आसार हैं। इसी तरह प्रदेश कार्यकारिणी में भी सैनी बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। सैनी ने कहा कि तीनों राज्यों में प्रचंड जीत से पार्टी नेताओं व वर्करों का मनोबल और भी बढ़ा है।