हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पार्किंग की मार्किंग का कार्य अहम है और इससे सड़कों व भीड़भाड़ वाले इलाके में जाम की समस्या से निजात मिल रही है।
डॉ. कमल गुप्ता ने आज हिसार में ‘साफ सिटी-सेफ सिटी’ अभियान के तहत पार्किंग की मार्किंग, ट्रैफिक व सड़क व्यवस्था संबंधी कार्यों को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा से बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति न हो, इसके लिए सड़क के किनारों पर बने फुटपाथों के नजदीक गाड़ी पार्किंग के लिए भी अलग से मार्किंग की जाए।
इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता ने सडक़ व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर तैयार की गई प्रेजेंटेशन भी देखी। प्रेजेंटेशन के माध्यम से सडक़ों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगने वाले जाम तथा यातायात व्यवस्था के नियमों व संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
डॉ गुप्ता ने कहा कि हिसार को साफ शहर व सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए सरकारी व निजी कार्यालयों, पार्कों, सामुदायिक केंद्रों तथा बैंकों के बाहर पार्किंग की मार्किंग करवाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सभी सडक़ों पर लाईटिंग का कार्य व थर्मोप्लास्टिक पेंट की सहायता से सफेद पट्टी तथा बाउंड्री लाईन भी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक चौराहे व कनेक्टिंग रोड़ पर बेहतर सफाई व्यवस्था की जानी चाहिए। इन सब प्रयासों से सडक़ दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।