Bar election : जानिए किस पद के लिए किसने किया आवेदन
Bar election : हरियाणा के जींद में बार एसोसिएशन की प्रधानी के लिए आमने-सामने का मुकाबला देखने को मिलेगा। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। एसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान, सचिव और सहसचिव के लिए 9 नामांकन आए हैं। इनमें प्रधान और उप्रपधान के लिए आमने-सामने का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
छह दिसंबर को दो बजे तक नामांकन वापस लिए जाएंगे और तीन बजे के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 15 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन शाम को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। बार एसोसिएशन में कुल 1150 वोटर हैं।
मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन तक बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए विकास लोहान और राकेश मलिक ने नामांकन दाखिल किया है। उपप्रधान के लिए आशीष देशवाल और संदीप चौहान दौड़ में हैं। सचिव के लिए देशराज सरोहा, पूनम रंगा और विनोद श्योकंद ने नामांकन दाखिल किया है तो वहीं सहसचिव के लिए दीपक सैनी और विजय नेहरा मैदान में हैं।
Read Also : हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री सफर करने वालों की बढ़ेगी टेंशन, अब ये तरीका अपनाया जाएगा
एडवोकेट विरेंद्र लाठर को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। बार एसोसिएशन का हर साल चुनाव होता है और एक साल के लिए प्रधान, उपप्रधान, सचिव और सहसचिव चुना जाता है। निवर्तमान प्रधान देवेंद्र लोहान, उपप्रधान संदीप, सचिव विनोद और सहसचिव हंसराज कुंडू थे।