चंडीगढ़, 4 दिसंबर – हरियाणा के वीर सपूत शहीद विक्रांत सहरावत के सम्मान में झज्जर जिले में भदानी से कैमलगढ़ तक सड़क का नाम शहीद विक्रांत सहरावत के नाम पर रखा जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज इस सड़क का नाम बदलने की मंजूरी प्रदान की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्णय संबंधित सांसद, विधायक, जिला उपायुक्त और ग्राम पंचायत सहित विभिन्न हितधारकों की सिफारिश के बाद लिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह सड़क, जिसे पहले कैमलगढ़ से भदानी रोड के नाम से जाना जाता था, अब शहीद के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए आधिकारिक तौर पर इसका नाम शहीद विक्रांत सहरावत सड़क रखा जाएगा। यह निर्णय राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रवक्ता ने बताया कि शहीद विक्रांत सहरावत ने कारगिल में “ऑपरेशन विजय” के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीद विक्रांत सहरावत सड़क इस पवित्र धरा के पुत्र की बहादुरी और निस्वार्थ सेवा के प्रमाण के रूप में जानी जाएगी और आने वाली पीढ़ियों को देश सेवा की प्रेरणा मिलेगी। सरकार शहीद विक्रांत सहरावत की अमूल्य सेवा और बलिदान के लिए अपना आभार व्यक्त करती है।