CM मनोहरलाल ने की घोषणा : हरियाणा के इस जिले में 2 चौक और रोड होंगे संत सिरोमणि सेन महाराज के नाम से

Priyanka Sharma
CM Manohar Lal announced 2 chowks and roads in Jind district of Haryana will be named after Saint Siromani Sen Maharaj

प्रदेश के 4 जिलों में खोले जाएंगे कौशल विकास केंद्र : CM

Jind CM railly : हरियाणा के जींद में सीएम (CM) मनोहर लाल संत सिरोमणि सेन महाराज जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और कई घोषणाएं की। सीएम ने घोषणा की कि प्रदेश में चार जगह रोहतक, गुरुग्राम, हिसार और अंबाला में कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। जींद में एक चौक और रोड का नाम संत सिरोमणि सेन महाराज के नाम से रखा जाएगा। वहीं हर साल चार दिसंबर को संत सिरोमणि सेन महाराज के नाम से विशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसे हरियाणा के कैलेंडर में विशेष दिन के रूप में अंकित किया जाएगा।

 

जींद के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित संत सिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के मंच से सीएम (CM) मनोहर लाल ने घोषणा की कि जींद में गोहाना रोड पर लघु सचिवालय के सामने का चौक संत सिरोमणि सेन महाराज के नाम से होगा। इसके अलावा जेडी-7 रोड, जो सफीदों रोड पर दालमवाला से रोहतक रोड को मिलाता है, इस रोड का नाम संत सिरोमण सैन महाराज रोड रखा जाएगा। वहीं हैबतपुर के पास बन रहे मेडिकल कॉलेज में किसी भ्भी एक बिल्डिंग का नाम संत सिरोमणि सेन महाराज के नाम से रखने की घोषणा की। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भिवानी जिले में भी दो सडक़ों और चौराहों का नाम संत सिरोमणी सेन महाराज के नाम से रखा जाएगा। इसके लिए पहचान करने के लिए आदेश दिए।

 

CM Manohar Lal announced 2 chowks and roads in Jind district of Haryana will be named after Saint Siromani Sen Maharaj
CM Manohar Lal announced 2 chowks and roads in Jind district of Haryana will be named after Saint Siromani Sen Maharaj

 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारे समाज कई अन्य जातियां भी हैं जिनके 150 से ज्यादा महापुरूष हैं लेकिन हर समाज के महापुरूष के नाम पर छुट्टियां कर दी गई तो सिस्टम बिगड जाएगा। ऐसे में विचार किया गया है कि सरकार तीसरी श्रेणी बनाते हुए हरियाणा सरकार के कैलेंडर में लिखेगी विशेष दिवस। ताकि सबको याद रहे कि उस दिन किस संत की जयंती है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को गदा भेंट की गई और सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई गई। 125 फुट लंबी माला से भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

 

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को शुरू किया तो इसे सफलता मिली। जिस हरियाणा प्रदेश को को बेटियों को मारने वाला प्रदेश कहा जाता था आज उस हरियायणा प्रदेश को बेटियों को बचाने को लेकर प्रख्यात हो गया है। जो 871 बेटियां एक हजार लड़कों पर होती थी आज एक हजार बेटों पर 932 बेटियां हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारा युवा नशे की तरफ जा रहा है। तनाव में आता है तो उसे कुछ सूझता नही है। ऐसे में वो मादक पदार्थां का सेवन करने लगता है। हमें उसे बचाना होगा। अगर उसका जीवन खराब हो गया तो परिवार खराब होगा। किशोरों को भी हमें आगे बढाना है।

 


यह खबर भी पढ़ें : जींद में सीएम के कार्यक्रम से पहले किसान नेता को लिया पुलिस ने हिरासत में


 

सीएम (CM) ने कहा कि सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है। जिसका परिणाम तीन प्रदेशों में भाजपा की सरकार बनी है। हैट्रिक बनी है। अगली हैट्रिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनेगी। यही हैट्रिक हरियाणा में भी लगेगी। इसके लिए सभी कमर कस लो। कार्यक्रम में मंच पर विधायक डा. कृष्ण मिड्डा, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, जिला प्रधान राजू मोर, पूर्व विधायक प्रेमलता, नगर परिषद प्रधान अनुराधा सैनी, अमरपाल राणा, कर्मवीर सैनी भी मौजूद रहे।

 


यह खबर भी पढ़ें : देश के इन राज्यों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई आशंका, स्कूल कॉलेज बंद


 

जींद में सीएम मनोहर लाल ने किया 500 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन
1. नगर परिषद कार्यालय का उद्घाटन।
2. 589.49 लाख से कंडेला पुल से दिल्ली भटिंडा रेलवे लाइन के दोनों और सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।
3. 121.94 लाख से रामबीर सिंह कालोनी स्थित राजकीय स्कूल से जुलानी वाया सुंदर नगर सड़ का निर्माण का शिलान्यास।
4. 112.13 लाख से जुलानी रोड से नरवाना रोड वाया चंद्रलोक कालोनी, शिवपुरी कालोनी, चंद्रलोक कालोनी सड़क निर्माण का शिलान्यास।
5. 46.50 लाख रुपये की लागत से गोहाना रोड पर पांडव द्वार का शिलान्यास।
6. 81.46 लाख से जयंती देवी मंदिर के निकट जयंती द्वार का शिलान्यास।
7. 934.02 लाख से एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक का शिलान्यास।
8. 40 लाख से बाल धर्मार्थ अस्पताल के सामने पार्क का निर्माण का शिलान्यास।

 


 

Viral News: 66 साल की महिला ने मोपेड चलाकर पूरा किया 600 किमी का सफर, बनी बड़ी मिसाल

Share This Article