Kobra snake in fatehabad : हरियाणा के इस जिले का मामला, देखें वीडियो
Kobra snake in fatehabad : हरियाणा में फतेहाबाद के भट्टूकलां के एक घर में रात भर सोफे के नीचे एक कोबरा सांप बैठा रहा। सुबह उठकर घर के लोग सोफे पर बैठे तो कोबरा ने फुंकार मारनी शुरू कर दी। तब उसका पता चला। रात भर परिवार कोबरा के हमले से बाल-बाल बचा रहा। कोबरा को देखने के बाद बाद स्नेक मैन पवन जोगपाल की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़कर वन्य क्षेत्र में छोड़ा।
सोफे के नीचे कुंडली मारकर बैठा था
जानकारी के अनुसार भट्टू के शिव कॉलोनी स्थित एक ग्रामीण दीपक के घर (Kobra snake in fatehabad) रात को सांप घुस आया। सांप करीब 5 फीट लंबा और काला था। परिवार इससे अनजान था और सांप चुपके से सोफे के नीचे आकर छुप गया। बाद में परिवारजनों ने जब सोफे के पास फुंकार सुनी तो पाया कि सोफे के नीचे सांप कुंडली मारे बैठा था।
यहां क्लिक कर के देखें पूरी वीडियो :-
सारी रात घर में घुसकर बैठा रहा कोबरा
https://fb.watch/oHTAq7-HwC/?mibextid=ZbWKwL
स्नेकमैन बोले- गर्मी की तलाश में आ रहे
मौके पर पहुंचे स्नेकमैन पवन जोगपाल ने सांप को पकड़ा तो लोगों ने राहत की सांस ली। पवन ने बताया कि आजकल ठंड पड़ने के चलते सांप गर्म जगहों की तलाश (Kobra snake in fatehabad) में घरों में घुस आते हैं और जहां उन्हें गर्माहट महसूस होती है, वो वहीं बैठ जाते हैं। हालांकि हलचल होने पर और खुद को खतरा महसूस होने पर सांप आसपास बैठे इंसान को डस देते हैं।
Chanakya niti: औरतों की इन आदतों से समझे वो आपसे क्या चाहती है, चाणक्य नीति में बताया साफ