Haryana Weather Report: हरियाणा में अब सताएगी ठंड और धुंध, देखें अब कैसा रहेगा मौसम ?

Priyanka Sharma

Haryana Weather Report: हरियाणा के कई इलाकों में दो दिनों की हल्की बारिश के बाद अब मौसम में बदलाव आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अब हल्की धुंध और ठंड की दस्तक देने वाली है।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि 7 दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की गति से उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है।

उन्होने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है वहीं कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई है जिस वजह से मौसम में बदलाव देखा गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के काफी हिस्सों में बारिश हुई है।

मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 7 दिसंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की गति से उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है जिससे राज्य में दिन के तापमान सामान्य के आसपास रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है परंतु इस दौरान कहीं-कहीं अलसूबह हल्की धुंध रहने की संभावना है ।

 

Share This Article