Uchana news : हरियाणा के इस हलके में सुधरेगी सडक़ों की दशा, मार्केटिंग बोर्ड से पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर हुई 11 सडक़ें

Priyanka Sharma
Uchana news The condition of roads will improve in Uchana area of ​​Haryana, 11 roads transferred from Marketing Board to PWD

Uchana news : जानिए कौन सी सडक़ों की होगी स्पेशल रिपेयरिंग और बढ़ेगी चौड़ाई

 

Uchana news : उचाना ब्लॉक की जिन सड़कों की कई सालों से देखरेख सहित निर्माण की जिम्मेदारी मार्केटिंग बोर्ड की थी उन सड़कों की देखरेख के साथ-साथ नए सिरे से निर्माण पीडब्लयूडी (PWD) द्वारा किया जाएगा।

मार्केटिंग बोर्ड द्वारा एक दर्जन के करीब सड़क जो मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आती थी उनको पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर कर दिया है। सितंबर माह में मार्केटिंग बोर्ड कार्यालय जींद द्वारा जो सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन अब होगी उन सड़कों के नाम, दूरी की सूची पत्र के माध्यम से भेजी।

जो एक दर्जन के करीब सड़क है वो खस्तहाल हो चुकी है। सड़क कम गड्ढे अधिक नजर आते है। इन सड़कों की (Uchana news) चौड़ाई बढ़ाने के साथ-साथ नए सिरे से निर्माण की मांग ग्रामीण करते आ रहे है। 12 फीट की सड़क को 18 फीट की करने की मांग वाहन चालकों, ग्रामीणों की जो है वो अब पूरी होती नजर आएगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा 18 फीट की सड़क का निर्माण किया जाता है। ऐसे में नए सिरे से सड़क बनने पर इनकी चौड़ाई भी बढ़ेंगी। जिसका फायदा ग्रामीणों, वाहन चालकों को होगा।

11 सड़क की है ट्रांसफर
सड़क का नाम  -दूरी       -किलोमीटर

डोहाना खेड़ा से दरोली       3.79
मखंड से काकड़ोद          4.05
भौंसला से खटकड़         2.86
कन्या स्कूल माता मंदिर उचाना खुर्द        .76
सेढ़ा माजरा से पीडब्ल्यूडी रोड उचाना       4.04
नरवाना जींद रोड से ग्रेन मार्केट उचाना     1.26
डूमरखा से तारखा        3.50
डूमरखा से ढाकल     3.43
अप्रोच रोड खेल स्टेडियम खरकभूरा     1.32
भौंसला से मोहनगढ़ छापड़ा     6.90
खेड़ी मंसानिया से उचाना खुर्द     1.74

 

Uchana news The condition of roads will improve in Uchana area of ​​Haryana, 11 roads transferred from Marketing Board to PWD
Uchana news The condition of roads will improve in Uchana area of ​​Haryana, 11 roads transferred from Marketing Board to PWD

मार्केटिंग बोर्ड की अलग-अलग 11 सड़क जो अब पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर कर दी है। अब इनके निर्माण, देखरेख की जिम्मेदारी (Uchana news) पीडब्ल्यूडी की होगी। सभी सड़कों की दूरी, नाम पत्र लिख कर सितंबर माह में पीडब्ल्यूडी को भेज दिए गए।
–डीपी नैन, एक्सईएन, मार्केटिंग बोर्ड, जींद।

 


यह भी पढ़ें : हरियाणा के इन जिलों में 10 रूपये में कर पायेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर, नये साल से चलेगी बसें


 

सड़कों का होगा नए सिरे से निर्माण
मार्केटिंग बोर्ड से सड़कों की सूची मिली गई है। इनके टेंडर बना कर मुख्यालय भेज दिए गए है। बजट मिलते ही इनके टेंडर लगा दिए (Uchana news) जाएंगे।
बिजेंद्र सिंह, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, उचाना।

 


 

E-ticketing scam : हरियाणा रोडवेज में ई-टिकटिंग घोटाला, 25 कर्मचारियों ने मिलकर कर डाली 10 लाख रुपए की हेराफेरी

Share This Article