Rapid Train: दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच जल्द शुरू होगा रैपिड रेल परिचालन, जानें पूरी खबर

Priyanka Sharma

Rapid Train: राजस्थान और हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. जी हां दिल्ली-पानीपत और दिल्ली-अलवर के बीच रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू हो सकता है. इसके लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बजट जारी कर दिया है.

हालांकि, इससे पहले राजस्थान और हरियाणा सरकार ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट की घोषणा की थी. वहीं, दिल्ली सरकार के बजट ऐलान के बाद राजस्थान को रैपिड रेल मिलने का रास्ता साफ हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने रैपिड रेल के लिए 415 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है।

ऐसे में हरियाणा की खट्टर सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इस बीच दिल्ली-मेरठ रूट पर रैपिड ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. अब इस रूट के बाद दिल्ली-अलवर को रैपिड रेल से जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सरकार के संयुक्त सहयोग से तैयार किया जाना है।

इसके लिए तीनों राज्य पहले ही इस प्रोजेक्ट पर सहमति दे चुके हैं. इसके बाद राजस्थान और हरियाणा सरकार ने रैपिड रेल के प्रोजेक्ट के लिए बजट जारी कर दिया है. लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से बजट जारी नहीं किया गया. लेकिन, अब दिल्ली सरकार ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए 451 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है.

 

Share This Article