प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वेटिंग लिस्ट में छूटे हुए 72 हजार 328 से अधिक लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले के 16 प्रखंडों में सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है।
हालांकि, अभी यह आंकड़ा और भी बढ़ने की संभावना है। कुछ पंचायतों से रिपोर्ट अब तक अप्राप्त है। बताया गया कि वेटिंग लिस्ट में जो लाभुक छूट गए थे। उन्हें भी इस योजना से लाभ दिलाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।
इसके बाद ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के द्वारा रिपोर्ट को संकलित करते हुए विभाग को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। वहां से मुहर लगने के बाद सभी लाभुकों को आवास बनाने के लिए राशि मुहैया कराई जाएगी।
बता दें कि इससे पूर्व करीब एक लाख से अधिक लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है। करीब 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके बाद अब नए सिरे से सर्वे कर सूची तैयार की जा रही है। अब तक भेजे गए आंकड़े के अनुसार कुढ़नी में सबसे अधिक करीब 99 सौ तो कांटी में सबसे कम एक हजार लाभुक हैं।