Haryana News: हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, चीन में फैले वायरस से मंडराया खतरा

admin

Haryana News: हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने चीन में तेजी से फैल रहे वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने पत्र जारी कर अलर्ट किया है और सुविधाएं बेहतर करने के आदेश दिये हैं।

निदेशालय की तरफ से जारी पत्र के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा को पत्र भेजकर सतर्क किया गया है।हालांकि अभी हरियाणा में किसी तरह का कोई केस नहीं आया है लेकिन नए वायरस से बच्चों को बचाने की जरूरत है।

ऐसे में प्रदेश के सभी सिविल सर्जन अपने अधिकार क्षेत्र में यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पतालों में आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड, टेस्टिंग व्यवस्था, मेडिकल काउंटर, दवाइयां आदि उपलब्ध हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से कहा गया है कि कोरोना के दौरान जिस तरह से अस्पतालों में व्यवस्था की गई थी, उसी तरह से अब भी किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की जाए। सभी सिविल सर्जन अपने आसपास की लैब संचालकों के साथ बैठक करेंगे। अस्पतालों में चल रही लैब की भी स्टेटस रिपोर्ट ली जाएगी।

 

Share This Article