पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर कोसी के निकट बस व ट्रक की टक्कर में पलवल के गोपालगढ़ निवासी 4 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक बारात में गए थे और वापसी में हादसे का शिकार हो गए। इसके चलते गांव में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ गांव निवासी ओमबीर उर्फ कल्लू के दो बेटों कृष्ण व कैलाश की शादी उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा स्थित उमराया गांव से तय हुई थी। गोपालगढ़ से उमराया बारात गई थी।
बारात में दूल्हे का फूफा रोहताश अपनी मिनी बस को लेकर आया था। बीती मध्य रात्रि बाराती उमराया से मिनी बस में वापस पलवल के गोपालगढ़ गांव लौट रहे थे जब वह नेशनल हाईवे-19 पर कोसी के निकट पहुंंचे तो बस की ट्रक से टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में दूल्हे के 4 रिश्तेदार बारातियों गोपालगढ़ गांव निवासी दलबीर, पलवल निवासी चुन्नीलाल, औरंगाबाद गांव निवासी श्याम व ध्रुव की मौत हो गई जबकि रोहताश, मोहित, रोहन व नवीन घायल हो गए। घायलों में से रोहताश व मोहित को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया जबकि नवीन व रोहन का मथुरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना जैसे ही गोपालगढ़ गांव पहुंची तो खुशी के घर में मातम पसर गया। परिवार में जहां दो बहुओं के आने की खुशी मनाने की तैयारी चल रही थी, वहां हाहाकार मच गया। नई नवेली दोनों दुल्हन तो ससुराल पहुंच गईं लेकिन 4 मौतों ने गांव में गमगीन माहौल बना दिया।