Jind news : रात 12 बजे से सुबह तीन बजे तक 500 से ऊपर रहा एक्यूआई, हवा दिन में भी खराब
Jind news : हरियाणा के जींद में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद वातावरण में छाया स्मॉग पूरी तरह से धू गया था और प्रदूषण का स्तर कम हो गया था लेकिन दिवाली की रात शहर में जमकर पटाखे फोड़े गए, इस कारण एक्यूआई फिर से खतरनाक जोन में चला गया। रात को 12 बजे से सुबह तीन बजे तक तो एक्यूआई 500 से ऊपर रहा।
दिन में यह कुछ (Jind news) कम हुआ और 280 के करीब आ गया है लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए खराब है। एक ही रात में आतीशबाजी के कारण यह प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया। वहीं पुलिस ने रेड कर करीब 217 किलोग्राम पटाखे भी एक दुकान से बरामद किए हैं।
बता दें कि नवंबर के पहले सप्ताह में जींद की आबो-हवा काफी बिगड़ी रही और प्रदूषण का स्तर रेड जोन में रहा। इस कारण जहां सिविल अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई तो वहीं बच्चों, बुजुर्गों और सांस के (Jind news) मरीजों को सांस लेने में परेशानी आने लगी। 10 नवंबर को हल्की बारिश हुई और वातावरण में फैली स्मॉग की चादर छंट गई। वातावरण साफ हो गया और हवा में प्रदूषण का स्तर यानि एक्यूआई 100 से 200 के बीच में आ गया, जो ज्यादा हानिकारक नहीं माना जाता।
दिवाली की रात को जमकर आतीशबाजी हुई तो फिर से एक्यूआई बढ़ गया और यह खतरनाक जोन में पहुंच गया। शाम छह बजे से शहर में पटाखे बजने शुरू हुए थे और रात 12 बजे के बाद भी शहर की कई कॉलोनियों (Jind news) में पटाखों की गूंज सुनाई दी। यूं तो एनसीआर में होने के चलते पटाखों की बिक्री बैन थी लेकिन इतने पटाखे लोग कहां से लेकर आए, यह सवाल उठा रहा है।
एक्यूआई पीएम 2.5 और पीएम-10 दोनों ही खतरनाक लेवल पर
दिवाली की रात को एक्यूआई पीएम 2.5 तो खतरनाक जोन में चला ही गया, साथ ही पीएम-10 भी रेड जोन में चला गया। पीएम 10 का स्तर बढऩा पीएम 2.5 से भी ज्यादा खतरनाक माना जाता है। इस कारण शहर (Jind news) की हवा दमघोटू हो गई। लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। आज दिन में एक्यूआई (पीएम 2.5) 281 के करीब रहा तो पीएम-10 का स्तर भी 186 के करीब रहा और हालात अभी सुधरे नहीं हैं। माना जा रहा है कि मौसम में फिर से बदलाव होगा और प्रदूषण कम होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Gungun Gupta Mms : इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता का एक और नया वीडियो आया, देखिए पूरा वीडियो
इधर दिवाली की रात को पुलिस को सूचना मिली थी सफीदों में पुरानी अनाज मंडी में भगवानदास बुक डिपो पर अवैध रूप से (Jind news) पटाखे बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने वहां रेड की तो दुकान पर युवक मिला, जिसने अपना नाम पवन बताया। यहां चेक किया गया तो भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। बम, फूलझड़ी, समेत विस्फोटक सामग्री का वजन किया गया तो यह 217 किलोग्राम मिला। पुलिस ने 217 किलोग्राम पटाखों को सील बंद किया और पवन के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।