Viral

Safidon news : एसडीएम ने किया 10 पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण

Safidon news : नागरिक निर्वाचन आयोग के वोट बनाने के अभियान में हिस्सा ले: मनीष फोगाट

Safidon news : सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने शनिवार को क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों, आर्य मिडल स्कूल सफीदों, जाट धर्मशाला सफीदों, जेसीज भवन सफीदों तथा गांव खेडा खेमावती के अलावा अनेक बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं का भी मुआयना किया। एसडीएम ने वहां पर मौजूद बीएलओज व सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने बूथों से सम्बंधित हर पात्र व्यक्तियों के वोट बनाना सुनिश्चित करे।

 

एसडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस दौरान जिला के अन्तर्गत पडने वाले गांव/शहरों के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा आम जनता से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, पहले से इन्द्राज में शुद्वि करवाने व दर्ज इन्द्राज को हटाने बारे पात्र व्यक्तियों से दावें तथा आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। जो भी पात्र व्यक्ति 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के हो गए है, वे इस अवसर पर लाभ उठाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते है।

 

उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि हमें 18 साल का होने उपरांत अपने घर के हर सदस्य का वोट अवश्य बनवाएं और साथ ही अपने वोटर कार्ड को आधार नम्बर से लिंक अवश्य करवाएं ताकि भविष्य किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, आयु प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पात्र जैसे राशन कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली का बिल इत्यादि दस्तावेज अपने साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओज ये सुनिश्चित करें कि उस क्षेत्र के सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो चुके हैं या उनसे फार्म नम्बर 6 प्राप्त कर लिए गए हैं।

 

Safidon news SDM did surprise inspection of polling booths
Safidon news SDM did surprise inspection of polling booths

 

सभी बूथ लेवल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनको अलॉट किए गए सभी मतदान केन्द्रों पर कोई भी पात्र व्यक्ति बिना वोट बनवाए नही रहा है और किसी अपात्र व्यक्ति का वोट दर्ज नही है। सभी बीएलओ द्वारा आमजन से प्राप्त किए गए सभी प्रकार के आवेदन सम्बंधित निर्वाचन कानूनगो के पास जमा करवाने होंगे और किसी भी तरह का उनके पास फार्म शेष ना हो।

 


ये भी पढ़ें : जींद में धुंध का आगाज, रोडवेज बसों में नहीं फॉग लाइटें, मेन लाइटें भी कमजोर, हादसों का डर


उन्होंने सभी सुपरवाईजर अधिकारी पुननिरीक्षण के दौरान विशेष तिथियों में बीएलओ की शत प्रतिशत पड़ताल करेंगे, यदि कोई बीएलओ अनुपस्थित है तो इसके बारे रिपोर्ट सम्बन्धित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी को देंगे। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर निर्वाचन आयोग के इस अभियान में हिस्सा ले और ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button