Dhankhari to bhonsla : 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट हुई चौड़ाई, गड्ढों में तबदील हो चुकी थी सडक़
Dhankhari to bhonsla : गड्ढों में तबदील हो चुकी धनखड़ी से भौंसला जाने वाली सडक़ का निर्माण मार्केटिंग बोर्ड विभाग द्वारा पूरा कर लिया है। यहां पर ब्रेकर, साइन बोर्ड, सर्दी में कोहरे के मौसम में वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी न हो इसको लेकर सफेद पट्टी बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। 4500 मीटर की सडक़ निर्माण पर 270 लाख रुपए खर्च किए गए है।
12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट सडक़ की चौड़ाई की गई है। धनखड़ी में 50 फीट तक ब्लॉक भी गांव में लगाए गए है। वाहन चालकों, दोनों गांव के ग्रामीणों की सडक़ निर्माण के साथ-साथ सडक़ की चौड़ाई (Dhankhari to bhonsla) बढ़ाने की मांग पूरी हुई। सुभाष, दिलबाग, मंजीत, सतीश ने कहा कि वाहनों का आवागमन अधिक होने पर सडक़ की चौड़ाई कम, गड्ढे होने से परेशानी हो रही थी।
नगूरां जाने के साथ-साथ कैथल-जींद मार्ग पर भी इस रास्ते से वाहन चालक आते-जाते है। सडक़ निर्माण की मांग डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से की थी। मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से सडक़ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दोनों गांव के ग्रामीणों, वाहन चालकों की मांग पूरी हो गई है। अब आने-जाने में (Dhankhari to bhonsla) किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। सडक़ बनने से समय की बचत भी अब आवागमन में हो रही है।
काम हो चुका है पूरा
सडक़ निर्माण पर 270 लाख रुपए खर्च हुए है। साइन बोर्ड, विलेज बोर्ड, ब्रेकर, स्पेड पट्टी बनाने का काम पूरा हो चुका है।
–रवि नैन, एसडीओ, मार्केटिंग बोर्ड, उचाना।
दीपावली के पर्व पर एक दीया शहीदों के नाम का लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। देश की आजादी के लिए शहीदों की बदौलत आज आजादी की सांस देशवासी ले रहे है। दीपावली के पर्व एक दीया शहीदों के नाम पर लगाए। अग्रवाल जनहित समिति चेयरमैन लाला रामनिवास करसिंधु ने कहा कि देश को आजाद करवाने वाले हमारे असली हीरो है। अंग्रेजों को देश छोडक़र जाने के लिए मजबूर करने वाले शहीदों की शहादत को हम भूल नहीं सकते है।
ये भी पढ़ें : जींद में धुंध का आगाज, रोडवेज बसों में नहीं फॉग लाइटें, मेन लाइटें भी कमजोर, हादसों का डर
उन्होंने कहा कि घरों, मोबाइलों में आजकर युवा फिल्मी हीरो की फोटो लगाते है। देश के असली हीरो वो है जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी। लाला लाजपत राय, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव सहित जैसे युवाओं ने अपनी जान देश की आजादी के लिए दी। ऐसे शहीदों के फोटो अपने घरों, फोन में लगाए।