Jind news : मंडी में किसानों के साथ रात बिताएंगे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता

Priyanka Sharma
Jind news Youth Congress workers will spend the night with farmers

Jind news : पीआर धान को लेकर जानेंगे किसानों की समस्याएं

Jind news : पीआर धान बेचने को लेकर किसानों को हो रही परेशानी को जानने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मंडी में किसानों के साथ रात बिताएंगे। किसानों को फसल बेचने में आ रही समस्याओं के बारे में जानेंगे। इन समस्याओं के समाधान को लेकर विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अवगत करवा कर उन समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष (Jind news) दिनेश डाहोला ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मंडी में इस अभियान के तहत किसानों के साथ मंडी में रात बिताने के अभियान की शुरूआत करेंगे। जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी तो किसानों की पीआर का एक-एक दाना एमएसपी पर मंडी में आते ही खरीदा जाता था। आज किसान को अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में कई-कई दिन रूकना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आज आढ़ती, किसान दोनों परेशान है।

 

Jind news Youth Congress workers will spend the night with farmers
Jind news Youth Congress workers will spend the night with farmers

 

कई दिनों में फसल बिकती है तो उसका बारदाना नहीं मिलता है। बारदाना (Jind news) मिलता है तो उसका उठान देरी से होता है। 72 घंटे में खरीद के बाद पेमेंट आने के दावे गठबंधन सरकार के कागजी साबित हो रहे है। डिप्टी सीएम की मंडी में किसानों के साथ ठगी हो रही है। शासन, प्रशासन को सब कुछ पता होने के बाद भी कुंभकर्ण की नींद सो रहा है।

दिनेश डाहोला ने कहा कि राजस्थान चुनाव में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जाएंगे। वहां पर हरियाणा के किसानों के हालात बताने का काम करेंगे। पीआर धान किसानों को एमएपी से भी कम भाव पर बेचने पड़ रही है। कई-कई दिनों तक मंडी में रूकना पड़ रहा है। फसल खराब होने के बाद उसके मुआवजे (Jind news) को लेकर धरने देने पड़ रहे है। किसान संगठन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के उचाना कार्यालय के बाहर 10 दिन मांगों को लेकर बैठे रहे ताकि डिप्टी सीएम उनसे मिले लेकिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों से मिलना उचित नहीं समझा।

 

चुनाव के समय ही राजस्थान, हरियाणा के किसान जेजेपी को याद आते है। जेजेपी ने पहले हरियाणा में भाजपा को जमुना पार कराने के नाम पर वोट लिए लेकिन सत्ता में आने के लिए भाजपा के सहयोगी बन गए। अब राजस्थान में (Jind news) भाजपा की बी टीम के रूप में जेजेपी काम कर रही है। जिस चॉबी से राजस्थान विस का ताला खोलने की बात डिप्टी सीएम कर रहे है उस चॉबी के तो जंग लग चुका है।

दिनेश डाहोला ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मंडी में इस अभियान के तहत किसानों के साथ मंडी में रात बिताने के अभियान की शुरूआत करेंगे। जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी तो किसानों की पीआर का एक-एक दाना एमएसपी पर मंडी में आते ही खरीदा जाता था।


ये भी पढ़ें :  हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में आई 17 नई बसें, यात्रियों को होगी सुविधा

Share This Article