Inspirational news : जींद जिले के उचाना मंडी में नंदीशाला का बनवा रहा शेड
Inspirational news : हरियाणा के जींद जिले में एक बेटे ने अपने पिता की याद में गायों के लिए शेड बनवा रहा है। बेटे के इस कदम का हर तरफ प्रशंसा हो रही है और वह दूसरे को भी प्रेरित कर रहा है। उचाना मंडी की नंदीशाला में निरंतर दानी सज्जन अपना सहयोग दे रहे है। प्रमुख समाज सेवी लाला प्यारेलाल की याद के उनके बेटे मदनलाल द्वारा गायों के लिए शैड का निर्माण करवाया जा रहा है।
शैड निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। 11 लाख रुपए के आसपास की राशि इस शैड पर खर्च होगी। इससे पहले भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के द्वारा एमडीएच कंपनी से 11 लाख रुपए शैड के लिएए खुजान काकड़ोदए अजय बंसल मिर्जपुर सहित अन्य समाज सेवी लोगों द्वारा यहां पर शैड निर्माण सहित अन्य कार्य करवाए गए है। महेंद्र खापड़ ने बताया कि लाला प्यारेलाल घोघडिय़ा के बेटे मदन लाल द्वारा अपने पिता की याद में गायों के लिए शैड निर्माण की शुरूआत करवाई है।
4 लाख रुपए की राशि वो दे चुके है। (Inspirational news ) जितनी राशि खर्च होगी वो देंगे। निरंतर गायों के लिए दानी सज्जन नंदीशाला में पूरा सहयोग कर रहे है। लोगों से उम्मीद है कि वो ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे। योगशाला के लिए दी 4 लाख की राशि समाज सेवी लाला रामनिवास करसिंधु द्वारा योगाचार्य एवं गोभक्त महेंद्र खापड़ द्वारा करवाए जा रहे योग से प्रेरित होकर योगशाला के निर्माण को लेकर 4 लाख रुपए से अधिक की राशि दी है ताकि योग करने वालों को योग करने के लिए किसी तरह की परेशानी जगह को लेकर न हो।
रामनिवास करसिंधु ने गोभक्तों से आह्वान किया है कि जैसे वो कोई मनोकामना पूर्ण के लिए अपने देवी.देवताओं को सवामणी का प्रसाद लगाते है ऐसे ही गाय माता को भी सवमणी में हरा चाराए गुड़ डाले ताकि पुण्य की प्राप्ति हो। गाय माता में सवा करोड़ से अधिक देवी.देवता वास करते है। हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा है।
शैड निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। 11 लाख रुपए के आसपास की राशि इस शैड पर खर्च होगी। इससे पहले भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के द्वारा एमडीएच कंपनी से 11 लाख रुपए शैड के लिएए खुजान काकड़ोदए अजय बंसल मिर्जपुर सहित अन्य समाज सेवी लोगों द्वारा यहां पर शैड निर्माण सहित अन्य कार्य करवाए गए है। महेंद्र खापड़ ने बताया कि लाला प्यारेलाल घोघडिय़ा के बेटे मदन लाल द्वारा अपने पिता की याद में गायों के लिए शैड निर्माण की शुरूआत करवाई है।
4 लाख रुपए की राशि वो दे चुके है। जितनी राशि खर्च होगी वो देंगे। निरंतर गायों के लिए दानी सज्जन नंदीशाला में पूरा सहयोग कर रहे है। लोगों से उम्मीद है कि वो ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे। योगशाला के लिए दी 4 लाख की राशि समाज सेवी लाला रामनिवास करसिंधु द्वारा योगाचार्य एवं गोभक्त महेंद्र खापड़ द्वारा करवाए जा रहे योग से प्रेरित होकर योगशाला के निर्माण को लेकर 4 लाख रुपए से अधिक की राशि दी है ताकि योग करने वालों को योग करने के लिए किसी तरह की परेशानी जगह को लेकर न हो।
इसे भी पढ़ें : हरियाणा का जींद प्रदूषण की चपेट में, ग्रैप लागू
रामनिवास करसिंधु ने गोभक्तों से आह्वान किया है कि जैसे वो कोई मनोकामना पूर्ण के लिए अपने देवी.देवताओं को सवामणी का प्रसाद लगाते है ऐसे ही गाय माता को भी सवमणी में हरा चाराए गुड़ डाले ताकि पुण्य की प्राप्ति हो। गाय माता में सवा करोड़ से अधिक देवी.देवता वास करते है। हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा है। कोई मनोकामना पूर्ण के लिए अपने देवी.देवताओं को सवामणी का प्रसाद लगाते है ऐसे ही गाय माता को भी सवमणी में हरा चाराए गुड़ डाले ताकि पुण्य की प्राप्ति हो Inspirational news