Agriculture Power Spray Pump 2024 : 15 मजदूरों का काम करेगी 48 हजार वाली ये स्प्रे पावर मशीन, मिनटों में कर देगी कई एकड़ जमीन पर स्प्रे 

Priyanka Sharma
This 48 thousand spray power machine will do the work of 15 laborers, will spray several acres of land within minutes

Agriculture Power Spray Pump 2024 : आप सभी पाठकों पता ही होगा कि, स्प्रे पंप का इस्तेमाल किचन गार्डन, लॉन, बगीचा या फिर खेती के लिए किया जाता है। समय के साथ स्प्रे पंप का स्वरूप बदलता रहा है, स्प्रे पंप का इस्तेमाल कीटनाशक और तरल उर्वरक छिड़काव के लिए किया जाता है। पहले हाथ से चलने वाले स्प्रे पंप का इस्तेमाल किसान करते थे, जिसके बाद बैटरी चलित और अब पावर स्प्रे पंप आ गए हैं, जिनसे किसानों के कार्य को बहुत आसानी सी निपटा सकती है।

 

कृषि यंत्र एक्सपर्ट से जानें स्प्रे छिड़कावी तकनीकी के बारें में

कृषि यंत्र एक्सपर्ट अवतार सिंह ने बताया कि, पहले हाथ से चलने वाला स्प्रे पंप (Agriculture Power Spray Pump 2024) का इस्तेमाल किसान करते थे। हाथ से चलने वाला स्प्रे पंप में मजदूर भी ज्यादा लगते थे। 1 एकड़ खेत में दवा का छिड़काव करने के लिए कई घंटे का समय भी लग जाता था। इसके अतिरिक्त दवा का छिड़काव भी एक समान नहीं हो पाता था। उसके बाद बैटरी से चलने वाला स्प्रे पंप आया, लेकिन जब पावर स्प्रे पंप आ गया तो किसानों को बेहद आसानी हो गई है।

 

क्या है पावर स्प्रे पंप ?

  • एक्सपर्ट अवतार सिंह के मुताबिक,  पावर स्प्रे पंप को ट्रैक्टर के पीछे जोड़कर चलाया जाता है।
  • दो पहियों के ऊपर एक बड़ा सा टैंक रखा रहता है, जिसमें पानी और दवा को भरकर घोल तैयार कर लिया जाता है।
  • उसके बाद टैंक में भरी हुई दवा को पंप के जरिए पाइप से होते हुए नोजल तक पहुंचाया जाता है।
  • इस पंप को चलाने के लिए ट्रैक्टर की पीटीओ सॉफ्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जो इस पंप को ऊर्जा देती है।

 

कितना लाभदायिकी है पावर स्प्रे पंप ?

  • अवतार सिंह के मुताबिक, पावर स्प्रे पंप से एक दिन में कई एकड़ फसल पर छिड़काव किया जा सकता है।
  • छिड़काव करने में लागत भी बेहद कम आती है, एक पावर स्प्रे पंप 1 एकड़ में 15 से 20 मिनट में दवा का छिड़काव किया जा सकता है।
  • खास बात यह है कि, पावर स्प्रे पंप को चलाने के लिए ट्रैक्टर 1 घंटे में करीब 2 से 2.5 लीटर डीजल की ही खपत करता है।
  • अवतार सिंह ने बताया कि पावर स्प्रे पंप के छोटे टैंक की क्षमता 500 लीटर और बड़े टंकी क्षमता 1000 लीटर होती है।
  • इस पंप को खेत के किनारे खड़ा कर लंबा पाइप जोड़कर खेत तक पहुंचा जा सकता है।
  • इसके बाद किसान के द्वारा आसानी से दवा का छिड़काव किया जा सकता है।
  • पावर स्प्रे पंप दवा को बेहद महीन ड्रॉपलेट में फसल पर छिड़काव करता है, जिससे किसानों को बेहतर परिणाम मिलते हैं।

 

पावर स्प्रे की कितनी है कीमत ?

  • कृषि यंत्र एक्सपर्ट अवतार सिंह ने बताया कि 1000 लीटर वाले स्प्रे पंप की कीमत 72 हजार रुपए से लेकर 85 हजार रुपए तक रहती है।
  • 500 लीटर वाले पावर स्प्रे पंप की कीमत 48 हजार रुपए से 60 हजार रुपए तक रहती है।

 

 

Share This Article