हरियाणा के हकृवि में 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आज से, सीएम करेंगे उद्घाटन

Priyanka Sharma

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में ‘वैश्विक खाद्य-पोषण सुरक्षा, स्थिरता और स्वास्थ्य के लिए रणनीतिÓ विषय पर 4 दिसंबर से शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के भव्य आयोजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वे देश व विदेश के प्रसिद्ध शोध संस्थाओं से आने वाले प्रख्यात वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे साथ ही कृषि क्षेत्र में उद्यमिता से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सम्मेलन के मुख्य संरक्षक प्रो. बीआर काम्बोज ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मीटिंग लेकर प्रबंधों की समीक्षा की और उचित दिशा-निर्देश दिए।

बता दें कि विवि में 4 से 6 दिसंबर तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, कजाखस्तान, जापान, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, ट्यूनिशिया, ब्राजील, मोराको सहित 15 देशों के 900 वैज्ञानिक व शोधार्थी भाग ले रहे हैं।

कुलपति ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रारंभिक सत्र में फ्रांस के आईपीसीसी नोबेल पुरस्कार के सह-विजेता प्रोफेसर आर्थर सी. रिडेकर व अमेरिका की टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय के संकाय फेलो प्रोफेसर सर्जिओ सी. कापारेडा तकनीकी विषयों पर अपने व्याख्यान देंगे।

 

Share This Article